रांची, जून 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तपकारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचा ईटम रोड से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे चार मवेशियों को तपकारा पुलिस ने सोमवार को बरामद किया। इन गोवंशीय पशुओं को एक शेवर्लेट तवेरा कार नंबर जेएच 01एस 7851 पर क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तवेरा कार को भी जब्त कर लिया है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचा गांव से गोवंशीय पशु की तस्करी कर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर तपकारा के थाना प्रभारी नितेश गुप्ता ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर कोचा-ईटम रोड से तवेरा कार को पकड़ा। कार की तलाशी ली गई, तो पाया कि इस पर चार मवेशियों को बेरहमी से लादा गया है। इस संबंध में तपकारा थाने में मेराज अंसारी, महफूज आलम व रिजवान खान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिं...