रांची, नवम्बर 25 -- तोरपा, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के अम्मापकना गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार झारखंड पुलिस के जवान सुनील तोपनो की मौत हो गई। वह रांची जिला बल में कार्यरत था और वर्तमान में नेतरहाट में ट्रेनिंग कर रहा था। घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे की है। मृतक सुनील तोपनो कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्‍या गांव निवासी था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने घर से बाइक से पत्नी और तीन बच्चों से मिलने तोरपा आ रहा था। उनकी पत्नी और बच्चे तोरपा की सिरूम टोली में किराए के मकान में रहते हैं। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी उसके सिर में गंभीर चोट लगी। सूचना मिलते ही रनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस वाहन से उन्हें रेफरल अस्पताल तोरपा ले गई। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत ...