रांची, जुलाई 4 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर पेलौल गांव स्थित बनई नदी पर बना उच्चस्तरीय पुल 19 जून को हुई मूसलाधार बारिश में ध्वस्त हो गया। पुल टूटने से सिमडेगा, ओडिशा सहित कई महत्वपूर्ण शहरों से खूंटी का सीधा संपर्क टूट गया। पुल टूटने से खूंटी-तोरपा-सिमडेगा मार्ग पर चलनेवाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से जाना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों, किसानों खासकर स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। पुल टूटने से माहिल, जामटोली, हेसेल, पेलौल, बिचना और जुरदाग सहित कई इलाकों के छात्र स्कूल जाने से वंचित हो गए हैं। हेसेल, माहिल, जामटोली, पेलौल के बच्चों को बिचना जाने के लिए माहिल होते गनालोया घघरा, बांधटोली, सारिदकेल होते 12 किमी घूमकर बिचना जाना पड़ रहा है। जिन बच्चों के अविभावकों के पास दो पहिया वाहन हैं वे किसी तरह...