गढ़वा, अगस्त 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। विशेषकर बारकुली पंचायत अंतर्गत रायसिमला से सेमरटोली मार्ग पर बने पुलिया के बह जाने से स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गत गुरुवार की तेज बारिश के बाद उक्त पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे रायसिमला और सेमरटोली के बीच का संपर्क पूरी तरह टूट गया। इससे न केवल ग्रामीणों का दैनिक आवागमन बाधित हुआ, बल्कि बच्चों की स्कूली शिक्षा और बीमारों के अस्पताल पहुंचने में भी समस्या उत्पन्न हो गई। लोगों ने तैयार किया 20 फीट लंबा अस्थायी पुलिया: पुलिया बहने के बाद गांव के लोगों ने एक बैठक कर समाधान खोजने का फैसला किया। इसके बाद समूह में श्रमदान करते हुए ग्रामीणों ने जंगल से लकड़ी और बांस ...