रांची, अप्रैल 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तपकारा बाजार टांड निवासी सूरज महतो की पत्नी 22 वर्षीय काजल कुमारी का शव बुधवार सुबह उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही तपकारा थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खूंटी भेज दिया। मृतका काजल तीन माह की गर्भवती थी और उसकी शादी वर्ष 2023 में बुण्डु निवासी शिशुपाल कुम्हार की पुत्री के रूप में सूरज महतो से हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन बुण्डु से तपकारा पहुंचे। काजल के पिता शिशुपाल कुम्हार ने बेटी की मौत को हत्या बताते हुए दामाद सहित सास-ससुर और दो ननदों के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष लगातार पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था औ...