रांची, जनवरी 27 -- तोरपा, प्रतिनिधि । 77वां गणतंत्र दिवस तोरपा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तय समय के अनुसार सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। तिरंगें को सलामी दी गयी। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। थाना परिसर में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कहां कहां हुआ ध्वजारोहण-संत जोसेफ हाई स्कूल में विधायक सुदीप गुडिया ने ध्वजारोहण किया। परेड का निरीक्षण किया। पंचायत समिति में प्रमुख रोहित सुरीन,प्रखंड कार्यालय,बीआरसी व किसान भवन में बीडीओ नवीन कुमार झा, तहसील कचहरी में सीओ पूजा बिन्हा, रेफरल अस्पताल में प्रभारी डा मिदेन मुंडू ने ध्वजारोहण किया। थाना परिसर में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेटा ने राष्ट्र ध्वज फहराया। पुलिस बल के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। मौके पर बीडीओ, सीओ, प्रमुख, उपप्रमुख संतोष कर, थाना प्रभारी...