रांची, जुलाई 4 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद-बीज की कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में एक्सपायरी खाद, बीज और कृषि संबंधी दवाएं पाई गईं। बीडीओ ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार अवधि समाप्त हो चुके उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। इसी आधार पर निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में यदि एक्सपायरी उत्पाद बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान तोरपा पूर्वी पंचायत के मुखिया जोन टोपनो भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...