रांची, दिसम्बर 10 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के डोडमा बिरमकेल रोड पर स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम प्राइवेट लिमिटेड के क्रशर प्लांट के सामने अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जबकि वहां पहले से पुलिस बल तैनात थी। घटना मंगलवार की रात लगभग 10:45 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे जब्त किए गए। बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और गेट के सामने दो फायर किए। फायरिंग के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। क्रेशर प्लांट के मुंशी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बुधवार को एसपी मनीष टोप्पो ने स्वयं डोडमा जाकर बाबा आम्रेश्वर माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में हुई फायर...