रांची, सितम्बर 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा चैक में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक पागल कुत्ते ने अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। मेन रोड महावीर मंदिर के पास 45 वर्षीय रजनी लुगुन को कुत्ते ने काटा। इसके बाद तोरपा बाजार में 20 वर्षीय प्रियांशु केशरी, 15 माह का अताउर अंसारी और 35 वर्षीय सुनीता भेंगरा को भी कुत्ते ने घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज तोरपा रेफरल अस्पताल में कर उन्हें रेबीज इंजेक्शन दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से तोरपा चैक में कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। अक्सर बाहर से कुत्तों को लाकर यहां छोड़ दिया जाता है, जिससे सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...