रांची, जून 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। बरसात को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों को धान एवं मंडुआ के उन्नतशील बीज उपलब्ध कराया गया, ताकि किसान समय से नर्सरी डालकर अपने खेतों में अच्छी फसल ले सकेंगे। केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने बताया कि केंद्र द्वारा 6.5 क्वींटल उन्नतशील प्रजातियों के बीच का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें पशुओं के लिए वर्षभर हरा चारा की आपूर्ति हेतु नेपियर घास दिया गया। इसके द्वारा जिले में धान एवं मंडुआ के उन्नतशील प्रजाति का प्रदर्शन आयोजित किया गया। साथ ही वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता एवं उसके उपयोग एवं महत्व पर डॉ मीर मुनीब रफीक ने विस्तार से बताया। डॉ ओम प्रकाश कांटवा ने खरीफ में सब्जी की फसल की नर्सरी प्रबंधन के बारे में बताया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ बृजराज ने समय से बीज लगाने का आग्रह किया। मौके पर डॉ ...