रांची, मई 29 -- तोरपा, प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा में खूंटी जिला की टॉपर बनी वर्षा कुमारी को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उसके घर जाकर बधाई दी। उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल कमल कच्छप ने कहा कि छोटे-छोटे जगहों में प्रतिभाएं छिपी रहती है। अभाव के बीच भी कड़ी मेहनत एवं लगन के भरोसे सफलता हासिल कर वर्षा ने जिले के साथ साथ तोरपा का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने वर्षा कुमारी को सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव कैसर खान, मनोज यादव, पवन साहू, पपलु खान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...