रांची, अक्टूबर 6 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को संगठन सृजन अभियान के तहत तोरपा प्रखंड के जरिया पंचायत के गौरबेड़ा गांव में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को हस्ताक्षर अभियान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तोरपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने की, जबकि जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके पश्चात अम्मा पंचायत के कनकलोया गांव में पंचायत कमिटी के पदाधिकारियों को पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि पदाधिकारी कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की जा...