रांची, जनवरी 15 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय तोरपा में सघन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की पूर्व तैयारी एवं मतदाता मैपिंग से संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी एसआईआर कार्य को सुचारू, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संपन्न कराना था। बैठक में प्रखंड के सभी कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऑनलाइन नाम सर्च करने से संबंधित प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ नवीन चंद्र झा ने सभी विभागीय कर्मियों को ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की विधि विस्तार से समझाई। प्रशिक्षण के क्रम में उपस्थित कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वयं का नाम ऑनलाइन सर्च कर प्रक्रि...