रांची, सितम्बर 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइस के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का पर्व तोरपा में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग नबी का झंडा सबसे प्यारा, नारा ए तकबीर आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस मस्जिद ए अक्शा से शुरू होकर मेन रोड, कर्रा रोड, खसुआटोली, कुल्डा होते हुए वापस थाना परिसर पहुंची। यहां हजरत दारोगा जमादार पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी। यहां के बाद जुलूस इमामबाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। इमाम मौलाना शेर मोहम्मद ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को अमन, मुहब्बत और बराबरी का पैगाम दिया। उनका संदेश था कि मानवता को मानने वाला ही महान होता है। ईद मिलादन्नबी के दिन दान और जकात करने से अल्लाह खुश होते हैं। जुलूस क...