रांची, अगस्त 28 -- तोरपा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डोड़मा स्थित आकाश ढाबा से पुलिस ने गुरुवार को दिन में 115 किलो डोडा पाउडर जब्त किया है। इस मामले में ढाबा मालिक आकाश महतो और उसके दो साथियों प्रशांत साहू और अनुराग साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब्त डोडा की अनुमानित कीमत Rs.17 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। इस संबंध में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि एसपी मनीष टोप्पो को आकाश ढाबा में डोडा का कारोबार करने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीपीओ ने छापेमारी कर आकाश महतो को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर उसके दोनों साथी प्रशांत साहू और अनुराग साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। तोरपा थाने में तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम,...