रांची, अप्रैल 8 -- तोरपा, प्रतिनिधि।श्री रामनवमी महासमिति तोरपा द्वारा आयोजित अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का समापन सोमवार देर रात को हुआ। खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। बालिकाओं की टीम ने भी अपना जौहर दिखाया। दर्शकों की भारी भीड़ जमा रही। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार न्यू बालिका क्लब मेरेमगुडू को मिला। द्वितीय पुरस्कार न्यू उजाला क्लब बंदगांव, तृतीय पुरस्कार कल के योद्धा तोरपा व चतुर्थ पुरस्कार एच पवन मंडली बंदगांव को मिला। पुरस्कार वितरण एएसपी क्रिस्टोफर केरकेटा, महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल, संतोष जायसवाल, दीपक तिग्गा, प्रदीप भगत, रूपेश गुप्ता, चीकू जायसवाल, निशांत जायसवाल, मनोज भगत, उमाशंकर प्रसाद, प्रदीप गोप, सावन महतो, प्रणय जायसवाल, विक्की गुप्ता, नीरज जायसवाल, राधेश्याम भगत आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक व...