रांची, नवम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर चुरगी मोड़ के पास शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तोरपा के सुंदारी सोसोटोली निवासी 26 वर्षीय बसंत नायक और 21 वर्षीय दिलीप नायक के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार, बसंत नायक अपने रिश्तेदार दिलीप नायक के साथ किसी काम से तोरपा जा रहा था। इसी दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के सामने चुरगी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप नायक की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल बसंत नायक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटना में शामिल फर...