रांची, जुलाई 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। लगातार और भारी बारिश के कारण तोरपा से कुमांग होकर मुरहू जाने वाली सड़क रामजय गांव के पास आधी धंस चुकी है। सड़क पर दरार भी आ गया है। मुख्य सड़क के नीचे मिट्टी धंसने से आवागमन खतरनाक हो गया है। सड़क से सटकर बरसाती नाला बहने से मिट्टी का कटाव हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि टूटी सड़क की तुरंत मरम्मत नहीं कराई गई, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि तीन-चार वर्ष पहले ही तोरपा से कुमांग तक करोड़ों रुपये की लागत ये इस सड़क का निर्माण कराया गया था, पर सड़क पर सैकड़ों बड़े-छोटे गड्ढे बन गए हैं। रामजय कें अलावा अन्य कई जगहों पर भी सड़क धंसने के कगार पर है। विभाग को सूचना दे दी गयी हैः इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नवीन चंद्र झा ने बताया कि सड़क धंसने की जानकारी मिली है। संबंधित विभाग को ...