रांची, दिसम्बर 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। ऑल चर्चेस युवा समिति की ओर से तोरपा ब्लॉक मैदान में क्रिसमस मेला सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जाएगा। क्रिसमस मेला 16 दिसबंर से 21 दिसबंर तक चलेगा। आयोजन समिति के विश गुड़िया व फुलजेंसियां तोपनो ने बताया कि तोरपा में पहली बार इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला में विभिन्न उत्पादों का स्टॉल लगाया जाएगा। जहां लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सकेगें। मेला में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि 16 दिसबंर को मेला का शुभारंभ एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेटा करेंगे और समापन 21 को विधायक सुदीप गुड़िया करेंगे। मेले की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...