रांची, अक्टूबर 12 -- तोरपा, प्रतिनिधि। इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है, तुम मुझे यूं भुला न पाओगे...सहित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गीतों की लडियों से सुरों की महफिल ऐसी सजी की हर कोई सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो गया। विधार्थी कला संगम की ओर से तोरपा नगर भवन में शनिवार शाम को एक शाम लता दीदी के नाम स्वरांजलि कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रात आठ बजे से आधी रात तक गीत संगीत का ऐसा दौर चला कि कार्यक्रम कब खत्म हुआ श्रोताओं को पता ही नहीं चला। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद, मुखिया जोन तोपनो, विनीता नाग, आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार, विहिप जिला अध्यक्ष विनोद जायसवाल, आनंद कुमार, फादर रवि, आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, संतोष जायसवाल ने संयुक्त रू...