रांची, नवम्बर 18 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी जिला पुलिस द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जिले के सभी थानों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे रक्तदान अभियान के तहत मंगलवार को तोरपा थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिला रक्तकोष को मजबूत करना और आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। शिविर में सबसे पहले थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम ने स्वयं रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरक उदाहरण पेश किया। उनके साथ समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार, मस्जिद ए अक्शा के सदर कलीम खान सहित कुल 12 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं में पुलिसकर्मी, स्थानीय युवा और समाजसेवी शामिल थे, जिनकी भागीदारी से कार्यक्रम में उत्साह देखने को मिला। मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम ने कहा कि रक्तदान तीन...