रांची, दिसम्बर 17 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा ऑल चर्चेस युवा समिति के तत्वावधान में तोरपा ब्लॉक मैदान में आयोजित क्रिसमस मेला सह क्रिसमस गैदरिंग के दूसरे दिन बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के साथ-साथ मेला परिसर में खरीदारी को लेकर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही लोग अपने परिवार के साथ मेला पहुंचे और विभिन्न स्टॉलों पर खरीदारी करते नजर आए। दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संत जोसेफ डिग्री कॉलेज के प्रशासक फादर इमानुएल बागे ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए धरती पर आए। उन्होंने बाइबल का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से कहा था कि "दुनिया के अंत तक मैं सदा तुम्हारे साथ रहूंगा।" फादर बागे ने कहा कि प्रभु य...