रांची, नवम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को खेले गए मैच में तोरपा क्रिकेट एकेडमी ने यंग स्टार को 8 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार की टीम 106 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से पार्थ कुमार ने 40 रन, काव्यांश ने 18 रन, और अनुराग कुमार ने 10 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। तोरपा की ओर से अविनाश थापा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अंकित गोप और हर्ष रजवार ने 2-2 विकेट तथा सौरभ कुमार और गौरव कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तोरपा क्रिकेट एकेडमी ने 16 ओवर और 4 गेंदों में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में हर्ष रजवार न...