रांची, जनवरी 13 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा क्रिकेट अकादमी की विशेष आम सभा का आयोजन मंगलवार को खालसा ढाबा में किया गया। बैठक में क्रिकेट खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तोरपा क्रिकेट अकादमी को पुनः नए सिरे से प्रारंभ किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। बैठक में यह भी तय किया गया कि अकादमी के लिए एक नया कंक्रीट पिच का निर्माण किया जाएगा और ब्लॉक ग्राउंड को तोरपा क्रिकेट अकादमी का मुख्यालय बनाया जाएगा। इसके साथ ही अकादमी ने नए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया, जिससे अधिक से अधिक युवा क्रिकेटरों को अकादमी से जुड़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही उम्मीद जताई कि नए फैसलों...