रांची, जुलाई 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। पावन सावन माह की पहली सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन करने के लिए तोरपा के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दिनभर हो रही बारिश के बाद भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का शिवालयों में पहुंचना शुरू हो गया था। भक्त बेलपत्र, पुष्प, अक्षत चंदन, दूध, जल शिवलिंग पर चढ़ाकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की। तोरपा पतरायूर स्थित नागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। भक्तों ने यहां स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। नागेश्वर धाम के अलावा मेन रोड स्थित शिवालय, थाना परिसर स्थित शिवमंदिर, एनएचपीसी शिवमंदिर, डिगरी मंदिर, महादेव मंडा में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...