रांची, जून 8 -- खूंटी, संवाददाता। तोरपा प्रखंड के मरचा पंचायत भवन मे केएस गंगा हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। जांच शिविर में 177 लोगों का फ्री चेकअप किया गया और मरीजों के बीच निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ मुनून ने मरीजों का उपचार किया। इस दौरान ओस्टियो आर्थराइटिस, रूमेटॉयड माइग्रेन, पेट संबंधी रोग, छाती से संबंधित रोगों के साथ बुखार जोड़ो में दर्द, एनीमिया, आंखों और चर्म रोगों के कई मरीजों ने अपना उपचार कराया। जांच शिविर को सफल बनाने में अतुल, पवन राम, आलोक, रीना, अंशु, कृतिका, शिवम् एवं अन्य ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...