रांची, नवम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। स्वांसी, पान, पांड़ समाज एकता संघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कचहरी मैदान में आयोजित की गई, जिसमें समाज के विभिन्न जिलों से आए सदस्यों ने भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आनंद स्वांसी की प्रतिमा स्थापना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक में सामूहिक सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 फरवरी 2026 को तोरपा प्रखंड के गौरबेड़ा गांव में गुरु आनंद स्वांसी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि गुरु आनंद स्वांसी का समाज और आदिवासी संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए उनकी प्रतिमा स्थापना समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग और एकजुटता पर विशेष बल दिया। उन्होंने इसे समाज की एकता, सांस्कृतिक पहचान और सम्मान का प्रतीक बताया। बैठक में व...