रांची, अप्रैल 24 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने गुरुवार को उड़ीकेल गांव का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में बनने वाले कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य की आधारशिला रखी और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि समाज में जाति-धर्म के नाम पर भड़काने वाले तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोग समाज के विकास में बाधा डालते हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है, जो यहां की संस्कृति, भावना और जरूरतों को समझती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लगातार जनहित में योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि राज्य सरकार अबुआ राज ...