रांची, नवम्बर 17 -- तोरपा/कर्रा हिटी। सिंजेंटा फाउंडेशन द्वारा संचालित छोटानागपुर कृषि उद्यमी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा (एजीएम) सोमवार को लरता में आयोजित की गई। सभा में 200 से अधिक शेयरधारक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सिंजेंटा फाउंडेशन के रंजीत कुमार, एफपीओ के डायरेक्टर परिवाल सिंह, कृष्ण सिंह, प्रताप महतो, शबनम, कदना और शिबू उरांव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में नाबार्ड की डीडीएम शिवानी कुमारी, जिला परिषद सदस्य जोरोंग आईंद, बीएओ तोरपा, एसएफएल प्रतिनिधि, लरता पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए। सभा में बताया गया कि एफपीओ ने एक वर्ष में 300 किसानों को जोड़ते हुए 30 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर दर्ज किया है। तरबूज, धान, इमली सहित कई कृषि उत्पादों में सफल मार्केट लिंकेज बनाते हुए किसानों की आय...