पिथौरागढ़, मार्च 16 -- मुनस्यारी, संवाददाता। तोमिक को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय बाद भी ठीक न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए कहा कि कच्ची सड़क बारिश होने के बाद जगह-जगह गाद जमा हो गई है। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। विकासखंड के आपदाग्रस्त गांवों को लेकर यूथ कांग्रेस का द्वारा चलो, पंचायत चलो अभियान जारी है। युकां जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू के नेतृत्व में गांव पहुंचे सदस्यों के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। महिला मंगल दल, युवा मंगल दल के सदस्यों ने रामलीला मैदान की सुरक्षा को देखते हुए चार दिवारी निर्माण कार्य, सड़क सुधारीकरण की मांग रखी। साथ ही उन्होंने बगैर रीडिंग के बिजली बिल दिए जाने का मामला भी बैठक में रखा। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, अटल आवास योजना के लिए सर्...