रांची, जून 11 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। कांके विधायक सुरेश बैठा ने मायापुर निवासी समाजसेवी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता तोबीयस बारा को खलारी प्रखंड के लिए पशुपालन एवं सहकारिता (डेयरी) विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक श्री बैठा ने पार्टी में तोबियस बारा की सक्रियता, सामाजिक सहभागिता एवं संगठनात्मक योगदान को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। तोबीयस बारा को मिले इस नये दायित्व पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, वरिष्ठ नेता राजेश सिंह मिंटू, विनय खलखो, गोपाल सिंह, संजय राम, राजेश गंझु और ग्रामीण शिवदयाल गंझु, अनीमा लकड़ा, मार्टिना माघी,हिमांशु पेंटोनी, राजीव रंजन मिंज, अनीता टोप्पो, चुरामन गंझु, तौस...