भागलपुर, मई 29 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड के बीरबन्ना पंचायत के गंगा के किनारे कटाव प्रभावित रहे तोफिल गांव को बचाने के लिए चार साल पहले बना तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है। तटबंध की मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। तटबंध मरमत नहीं होने की स्थिति में तोफिल गांव पर कटाव का खतरा है। ग्रामीणों को कटाव का भय अभी से ही सताने लगी है। तटबंध मजबूत रहने से ग्रामीणों को गंगा कटाव का भय नहीं था। मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि चार साल पहले गांव के पश्चिम में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से 1250 फीट लंबी तटबंध का निर्माण कराया गया था। नीचे बल्ला पायलिंग कर जियो बैग में बालू भरकर प्लास्टिक रस्सी से गैबीयन बनाकर सुरक्षा तटबंध बनाया गया था। बाढ़, बारिश और धूप में जियो बैग फट गया है। लोगों का कहना है कि इस बार बाढ़ में...