भागलपुर, जुलाई 18 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि प्रखंड के बिरबन्ना पंचायत के तोफिल और अंठावन में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कृषि योग्य भूमि का कटाव शुरू हो गया है। तोफिल गांव से उत्तर महंत बाबा स्थान के पास बहियार में भीषण कटाव जारी है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल और पंचायत समिति सदस्य गंगाधर राज ने बताया कि गुरुवार को महंत बाबा स्थान के पास भीषण कटाव हुआ है। जिसमें दर्जनों किसानों के पांच बीघा से ज्यादा जमीन गंगा में समा गई है। 500 मीटर की रेंज में 5 से 10 फीट की चौड़ाई में कटाव हुआ है। जिसमें छोटू शर्मा, गौतम मंडल, दिलीप मंडल, प्रणव कुमार, अजय मंडल, सरवन यादव समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों के कृषि योग्य भूमि कटाव की भेंट चढ़ गई है। कटाव और खेत के भूभाग को कम होता देख किसानों का कलेजा बैठता जा रहा है। किसानों को रोजी-र...