धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। तोपचांची प्रखंडस्तरीय स्टेडियम के जीर्णोद्धार और मरम्मत को लेकर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। टीम में शामिल भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर ने स्टेडियम की मापी कर स्टीमेट बनाने की तैयारी शुरू की। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और इसके पुनर्निर्माण एवं मरम्मत की योजना बनाई गई है। इंजीनियर एवं कंसल्टेंसी से जुड़े विशेषज्ञों ने स्टेडियम की मापी की, जिससे आवश्यक मरम्मत के लिए प्राकलन तैयार किया जा सके। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके। सरकार खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द स्टेडियम के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जा...