धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता तोपचांची के पुराने सामुदायिक भवन परिसर में स्थित फैब्रिकेटेड भवन में डायलिसिस यूनिट शुरू करने की योजना अब जल्द धरातल पर उतरने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने इस प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रस्तावित डायलिसिस यूनिट की क्षमता 100 बेड की होगी। हालांकि इसकी शुरुआत 30 बेड से की जाएगी। इस यूनिट के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से की जानी है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि डायलिसिस यूनिट के शुरू होने से जिले के किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें नियमित डायलिसिस के लिए महंगे निजी अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पहले इस यूनिट को...