धनबाद, फरवरी 4 -- गोमो, प्रतिनिधि। तोपचांची बाजार के निकट सोमवार रात सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराने से बाइक सवार गोमो के आजाद नगर निवासी 45 वर्षिय शमीम अंसारी की मौत हो गई। शमीम अपनी बाइक से पत्नी व बेटे के साथ धनबाद से तोपचांची की ओर आ रहा था। इसी दौरान घटना घटी। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से उसे साहूबहियार सीएचसी ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे धनबाद एसएसएनएमसीएच रेफर कर दिया। जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार धनबाद की ओर से आ रहा था, इसी दौरान सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकराई। उसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद तोपचांची पुलिस मौके पर ...