धनबाद, मई 12 -- गोमो, प्रतिनिधि तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटांड़ के पास जीटी रोड पर रविवार की दोपहर मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलट गई। हादसे में 40 मजदूर घायल हुए हैं। सभी गिरिडीह जिले के धावाटांड़ समेत अन्य गांवों के थे। घटना के बाद सभी को तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल 21 मजदूरों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचे घायलों का इमरजेंसी में इलाज के बाद 11 को भर्ती कर लिया गया है। ज्यादा गंभीर एक मजदूर को रिम्स रांची रेफर किया गया है। वहीं 9 को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इन्हें हल्की चोट थी। सभी गिरिडीह जिले के धावाटांड़, पीरटांड़, डुमरी आदि के हैं। घायलों ने बताया कि सभी पिकअप वैन से कतरास स्थित भाटडीह में अवैध कोयला खनन के लिए जा रहे थे। जीटी रोड पर वैन अनियंत्रित होकर ...