धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद तोपचांची में एक 15 साल का किशोर भटकते हुए मिला। रविवार को जीटी रोड पर कांडेडीह के पास किशोर को संदिग्ध अवस्था में भटकता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसी सूचना दी। सूचना पाकर राजगंज पुलिस ने किशोर से पूछताछ की। बताया कि वह पाकुड के सिमलौंग ओपी क्षेत्र के डांगापाड़ा का रहने वाला है। वह धनबाद कैसे पहुंचा, यह नहीं बता रहा है। पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया, जहां काउंसिलिंग के बाद किशोर को मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसे बोकारो स्थित बाल गृह में आवासित किया गया। उसके परिजनों की पड़ताल की जा रही है। पाकुड़ पुलिस और सीडब्ल्यूसी से रिपोर्ट साझा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...