धनबाद, जनवरी 1 -- तोपचांची, प्रतिनिधि। बुधवार देर रात तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरास रोड स्थित चिरुडीह के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक उछलकर झाड़ियों में जा गिरा। घटना रात की होने के कारण किसी ग्रामीण की नजर युवक पर नहीं पड़ी, जिससे वह पूरी रात सड़क किनारे झाड़ियों ही पड़ा रहा। गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर तोपचांची पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची, जहां युवक को मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व शव को कब्जे में लेकर तोपचांची थाना ले आई। युवक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है, जिसमें उसका नाम सरोज शर्मा तथा पता भूली ए ब्लॉक अंकित है। पुलिस मृतक की पहचान की पुष्टि करने...