धनबाद, जून 18 -- तोपचांची। प्रखंड क्षेत्र में बीते मंगलवार की शाम हुई पहली मानसूनी बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दी, वहीं बिजली संकट के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शाम करीब 4 बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जो कि बुधवार तड़के करीब 1 बजे जाकर बहाल हो सकी। इस दौरान क्षेत्र में लगभग 20 घंटे तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। बताया जाता है कि चलकरी, बेलमी, तांतरी, दुमदुमी, मानटांड, साहोबहियार, मदैयडीह सहित कई गांवों में बिजली गायब होने के कारण रातभर अंधेरा पसरा रहा। अंधेरे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई, मोबाइल नेटवर्क ठप रहा और दुकानों को समय से पहले बंद करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल मानसून के पहले ही बारिश में बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है, लेकिन इस दिशा में विभाग और प्रशा...