धनबाद, नवम्बर 13 -- तोपचांची, प्रतिनिधि झारखंड स्थापना दिवस के रजत समारोह के अवसर पर वृहस्पतिवार को तोपचांची में जोश और उमंग के साथ साइक्लोथॉन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। साइक्लोथॉन कार्यक्रम तोपचांची चौक से लेकर तोपचांची झील तक किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों, विशेषकर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार धनबाद जिला में स्थित तोपचांची झील में साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा पर्यटन स्थल में कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन एक बड़ा रोजगार अवसर बन सकता है। राज्य के गठन के 25 वर्षों में र...