धनबाद, अप्रैल 9 -- गोमो (धनबाद), प्रतिनिधि। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सुभाष चौक जीटी रोड पर बुधवार की शाम कंटेनर ने बाइक सवार दो महिला सहित एक युवक को रौंद कर फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिला व युवक शामिल है। हालांकि घटना के तुरंत बाद तोपचांची पुलिस ने भाग रहे कंटेनर को राजगंज में पकड़ लिया। घटना में निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर सुरही निवासी मनोज तुरी की पत्नी तुपली देवी (40) व तोपचांची पावापुर किशुनबेड़ा निवासी भोला तुरी की पत्नी सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक चला रहे ओमप्रकाश तुरी (21) गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन ईलाज के दौरान धनबाद में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई और लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ...