धनबाद, जुलाई 12 -- गोमो, प्रतिनिधि। धनबाद में माफिया, गुंडा मानसिकता वाले लोगो की एक नहीं चलेगी। ये पहले का धनबाद नहीं है, ये भाजपा का धनबाद है। ढुलू महतो के लोकसभा क्षेत्र का धनबाद है। शुक्रवार देर शाम एक कार्यक्रम के दौरान धनबाद सांसद ढुल्लु महतो गोमो में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा जब हम चुनाव जीत कर आते हैं तो लोगों को एक आशा और विश्वास होता है, जिसपर अधिकतर लोग खरा उतर नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि धनसार से गोविंदपुर तक प्रस्तावित फ्लाईओवर को राज्य सरकार ने मंजूरी नहीं दी, लेकिन उसे फिर से प्रस्ताव में लिया जा रहा है। कहा कि तोपचांची के सतकीरा में एयरपोर्ट के लिए जमीन देखी जा रही है। जल्द ही एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। मौके पर गोमो गुरुद्वारा प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ काले सरदार, कपील सिंह, देवेंदू हलधर, हनीत नारंग, ...