धनबाद, फरवरी 14 -- गोमो, प्रतिनिधि। तोपचांची मदयडीह स्थित बीबीएम इंटर महिला कॉलेज में गुरुवार को नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया गया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो व बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमईया ने संयुक्त रूप से विज्ञान प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी महिला महाविद्यालय की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में जिला से लेकर राज्य तक बेहतर कर रहीं हैं। विज्ञान प्रयोगशाला के शुरू होने से छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, थाना प्रभारी डोमन रजक, प्राचार्य उत्तम महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार, बीएड कॉलेज के प्राचार्य नगेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...