धनबाद, जुलाई 4 -- तोपचांची। प्रखंड मुख्यालय निवासी तफसीर इकबाल ने अपनी मेहनत व लगन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें हैदराबाद (तेलंगाना) का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया गया है। बुधवार को उन्होंने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसकी सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव तोपचांची में खुशी की लहर दौड़ गई। गांववासियों ने मिठाइयां बांटी व एक-दूसरे को बधाई दी। तफसीर इकबाल तोपचांची के प्रसिद्ध चिकित्सक स्व. डॉ. एसएन इकबाल के पुत्र हैं। तफसीर की प्रारंभिक शिक्षा तोपचांची से ही हुई। उन्होंने टीएनबी कॉलेज भागलपुर से स्नातक की। तफसीर 2008 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...