देहरादून, दिसम्बर 8 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमए से पास आउट होकर रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी (तोपखाना रेजीमेंट) में शामिल होने वाले 80 कैडेटों को सैन्य साजो-सामान दिया गया। समारोह क्लेमनटाउन स्थित गोल्डन की गनर्स की ऑफिसर मैस में रविवार रात हुआ। जिसमें इन कैडेटों ने सैन्य रेजिमेंट की परंपरा भी जानी। यह भावी अफसर आगामी 13 दिसंबर को आईएमए में होने वाली पीओपी में पास आउट होंगे। इसके बाद बतौर लेफ्टिनेंट सेना का अंग बनेंगे। समारोह में मेजर जनरल राजेंदर प्रकाश(सेवानिवृत्त) ने अधिकारी कैडेट्स को संबोधित करते हुए पेशेवरता, ईमानदारी और राष्ट्र सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने शाखा के नए रंगरूटों को नेतृत्व, टीम वर्क और समर्पण के साथ काम करने पर जोर दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पूर्व सैनिक और सेवारत अधिकारी भी शामिल रहे।

हिंदी ह...