उरई, दिसम्बर 29 -- जालौन। वार्ड नंबर सात मोहल्ला तोपखाना में करीब एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। परेशान मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना वार्ड नंबर सात के निवासी पंकज राठौर, अर्चना राठौर, श्रीकृष्ण, सुशील साहू, पप्पू राठौर, अजय राठौर आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में लोग करीब एक माह से पेयजल के लिए परेशान हैं। पहले थोड़ा बहुत पानी आता भी था। लेकिन करीब एक सप्ताह से अधिक समय से पानी आना बंद हो गया है। इस बाबत उन्होंने जेई से भी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तक पानी की समस्या का हल नहीं हुआ है। जेई से बार बार कहने पर एक दो दिन का समय दे देते है, लेकिन स्थित...