गुड़गांव, नवम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने तोता गैंग के सरगना सुनील उर्फ तोता समेत बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है। पकड़े गए मुख्य आरोपी की पहचान धनवापुर निवासी 44 वर्षीय सुनील उर्फ तोता के रूप में हुई है। वहीं उसके साथियों लाखुवास निवासी 29 वर्षीय संदीप और लाखुवास के ही रोहित उर्फ कलिया के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रविवार को पावर हाउस सेक्टर-37 के पास जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। थाना सेक्टर-10ए गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की पूछताछ में सुनील उर्फ तोता ने खुलासा किया कि उसने ये ...