आगरा, मई 3 -- पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बंदी के शव का 72 घंटे बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। केंद्र सरकार के आदेश पर प्रक्रिया पूरी कराई गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को तोता के ताल स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। पुलिस अधिकारियों ने केंद्र सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार एवं जम्मू कश्मीर प्रशासन को ईमेल भेज कर निर्देश मांगे थे। सेंट्रल जेल में बंद पीओके बंदी 75 वर्षीया यूसुफ शाह की मंगलवार की रात हाईअटैक से मौत हो गई थी। बंदी जुलाई 2022 में सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। उसे जेल की विशेष बैरक में रखा गया था। उसका शव संरक्षित कर रखा गया था। शनिवार को केंद्र सरकार से आदेश आने के बाद पीओके बंदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद बंदी के शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया। वहीं थाना प्रभारी जगदीशपुरा आनंदवीर ...