रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 10 -- केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़ के ठीक ऊपर निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मोटर मार्ग के संवेदनशील और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने शीघ्र उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि के अफसरों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ उक्त मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने लोनिवि ऊखीमठ के ईई आरपी नैथानी को तोणीडाली-काकड़ागाड़ मोटर मार्ग पर काकड़ागाड के ठीक ऊपर आधा किमी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से छुटकारा पाने के लिए सड़क का सभी दृष्टिकोण से अध्ययन किया जाए। कहा कि इस स्थान का तकनीकी और व्यवहारिक अध्ययन के बाद वैकल्पिक समाधान का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने तोणीडाली से पठाली गांव तक 4 किमी सड़क के डामरीकरण के लिए पीएमजीएसवाई को डामरीकरण के निर्...